निर्दशक रुबेन फ्लेश्चर की फिल्म ‘‘वेनम’’ इस साल बड़े पर्दे पर आएगी जिसमें हार्डी पहली बार वेनम की भूमिका में नजर आएंगे. ‘टोटल फिल्म मैगजीन’ को दिए साक्षात्कार में हार्डी ने कहा कि वह एडी ब्रॉक उर्फ वेनम के तौर पर अपनी भूमिका को दोहराने के लिए तैयार हैं.
देखें- खान परिवार ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया रक्षाबंधन, मलाइका बच्चों के साथ पहुंचीं, अरबाज की गर्लफ्रेंड भी आईं
उन्होंने कहा, ‘‘आप उसके साथ जो भी करना चाहते हैं मैं उसके लिए तैयार हूं. हमने तीन फिल्में साइन की हैं. इसलिए यह स्पष्ट है. हम देखेंगे कि इसे लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं होगी.’’
अभिनेता नेता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बेहतरीन किरदार है. मुझे दोनों भूमिकाएं निभाना पसंद है. यह मनोरंजक है.’’
देखें- लंबे समय बाद मलाइका अरोड़ा के साथ इस अंदाज में दिखे अर्जुन कपूर
यह भी पढ़ें-
Ghoul Review: डराने के साथ समाज और राजनीति पर गहरी चोट करती है Netflix की हॉरर सीरिज ‘ग़ूल
Raksha Bandhan 2018: पहली बार तैमूर को राखी बांधने पहुंचीं सारा अली खान, फिर शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें
शाहिद-मीरा ने सेलिब्रेट किया बेटी मीशा का दूसरा Birthday, चाचा ईशान ने कंधे पर बैठकर किया विश